Railway News: दिल्ली के महत्वपूर्ण स्टेशनो के लिए भेजने हो पार्सल तो यह खबर आपके लिए है जरुरी !


धनबाद (DHANBAD) : गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे अलर्ट मोड में आ गया है. 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग नहीं होगी. सुरक्षा कारणों से रेलवे ने ऐसा निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार नई दिल्ली ,दिल्ली ,आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनों से पार्सल नहीं भेजे जा सकेंगे. इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी पार्सल की सुविधा बंद रहेगी.
यात्रियों को अपने साथ निजी सामान ले जाने की अनुमति रहेगी
यात्रियों को अपने साथ निजी सामान ले जाने की अनुमति रहेगी. लेकिन पार्सल के रूप में कोई भी सामान बुक नहीं कराये जा सकेंगे. दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर ध्वजारोहण होगा. कार्यक्रम में देश-विदेश की गई विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति रहेगी. इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाते है. रेलवे सूत्रों के अनुसार राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा रेल पार्सल के जरिए किसी भी तरह की आपत्तिजना अथवा विस्फोटक सामग्री भेजी जाने की आशंका को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है.
रेलवे बोर्ड के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर ने भेजे है आदेश
रेलवे बोर्ड के डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर ने सभी जोन के कमर्शियल हेड को पार्सल बुकिंग पर रोक संबंधी आदेश भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि पहले भी, दिल्ली में होने वाले कुछ बड़े आयोजनों के दौरान पार्सल बुकिंग पर रोक लगाई जा चुकी है. जैसे, साल 2023 में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान भी दिल्ली में पार्सल यातायात पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था. इसी क्रम में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक के लिए रेल प्रशासन की ओर से दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों पर पार्सल भेजे जाने पर रोक लगा दी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+