BREAKING: रांची के लापता अंश और अंशिका की खोज में धनबाद में महुदा से चिरकुंडा तक छापे,आधा दर्जन हिरासत में !


धनबाद (DHANBAD): रांची से लापता दो बच्चे अंश और अंशिका की खोज में रांची एसआईटी की टीम ने धनबाद में कई जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
महुदा से लेकर चिरकुंडा तक छापेमारी की गई है. सूत्रों के अनुसार रांची टेक्निकल सेल को कॉल डंप के दौरान कई संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं. कई नंबर धनबाद के हैं .उसके बाद रांची पुलिस ने धनबाद पुलिस को जानकारी दी. उसके बाद धनबाद पुलिस भी सक्रिय हुई.
बता दें कि रांची के धुर्वा थाना से 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय उसकी बहन अंशिका 2 जनवरी से लापता हो गए हैं. दोनों की खोज के लिए पूरे राज्य की पुलिस सक्रिय है. इसी क्रम में धनबाद में भी छापेमारी की गई है. रांची पुलिस धनबाद में एक महिला को तलाश रही है. महिला पकड़ में आई है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो रही है.
लापता बच्चों की तलाश को झारखंड पुलिस पर दबाव बढ़ गया है. छोटी-छोटी सूचनाओं पर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस बीच भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा है कि रांची में लापता बच्चों की तलाश के लिए झारखंड के एक आपराधिक गिरोह द्वारा ₹2,00,000 के इनाम की घोषणा किया जाना बेहद चिंताजनक है.
यह स्थिति रांची पुलिस और प्रशासन के लिए शर्म का विषय है. क्योंकि जिन मासूम बच्चों को खोजने की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था की है, वही जिम्मेदारी अब एक गैंगस्टर निभाने का दावा कर रहा है. यह घटना न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है बल्कि यह बताती है कि व्यवस्था में भरोसे की कमी किस हद तक बढ़ चुकी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+