धनबाद में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का विडियो कांफ्रेंसिंग से रखी जाएगी नजर


धनबाद(DHANBAD):गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. धनबाद के शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, जिसमे आर्म्स प्रदर्शनी और राइफल क्लब का स्टॉल आकर्षण का केंद्र होगा साथ ही उपायुक्त ने सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में साफ-सफाई और ध्वजारोहण के निर्देश दिया है.परेड का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है और 24 जनवरी को उपायुक्त और एसएसपी परेड का निरीक्षण करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की सांस्कृतिक संध्या के लिए कुल 22 स्कूलों के छात्र छात्राएं रंग रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
विभिन्न विभागों से आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी
इस दौरान 17 कार्यक्रमों का चयन किया गया है.जिनमे 12 नृत्य 3 गायन और 2 नाटक है.उपायुक्त आदित्य रंजन जानकारी देते हुए बताया की सभी सरकारी संस्थाओं की साफ-सफाई और झंडोत्तोलन की तैयारियां की जा रही है इस पर परेड में विभिन्न विभागों से आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी. पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग मोनेटरिंग की व्यवस्था की गयी है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+