आज रहेगी बिजली गुल! रांची के इन इलाकों में 2 घंटे का पावर कट


रांची (RANCHI) : रांची में बिजली विभाग द्वारा चल रहे मरम्मत और तकनीकी कार्यों के तहत अलग-अलग इलाकों में पावर कट किया जा रहा है. इसी क्रम में आज यानी 23 दिसंबर, को 33 केवी विकास फीडर की बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान 33/11 केवी पीएसएस पानी टंकी में मीटरिंग यूनिट स्थापित करने का कार्य किया जाएगा. बिजली विभाग के अनुसार, भविष्य में बिजली व्यवस्था को अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह दो घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है.
शटडाउन के कारण जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी, उनमें बरियातू हाउसिंग कॉलोनी, दिवाकर नगर, कुजूर टोला, बरगई, महावीर मेडिका, चेशायर होम रोड, रानी बागान सहित आसपास के इलाके शामिल हैं. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कार्य समय से पहले पूरा हो जाता है, तो बिजली आपूर्ति पहले ही बहाल कर दी जाएगी. असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है.
4+