आलोक स्टील प्लांट का प्रदूषण बना लोगों की मुसीबत, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीसी को तुरंत कार्रवाई का आदेश


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के बूढ़ाखाफ इलाके में चल रहा आलोक स्टील प्लांट अब आसपास के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है. प्लांट से उड़ने वाली धूल खेतों, जंगलों और पेड़-पौधों पर जम रही है. इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि लोगों की सेहत पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है. खेतों में लगी फसलें और जंगल की हरियाली धूल की मोटी परत से ढकती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है.
इसी समस्या को लेकर इलाके के एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर अपना दर्द और गुस्सा सामने रखा है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पेड़-पौधों पर किस कदर धूल जमी हुई है. वह व्यक्ति हाथ से धूल उड़ाकर दिखाता है और सवाल करता है कि जब यही सब हमारे खाने-पीने में जाएगा तो लोग स्वस्थ कैसे रहेंगे. उसकी बातों में नाराजगी के साथ-साथ मजबूरी भी साफ झलकती है.
वीडियो में उसने जिम्मेदार लोगों को खुली चुनौती भी दी है. उसका कहना है कि अगर कोई अधिकारी या जिम्मेदार व्यक्ति यहां आकर एक महीने रह ले, तो वह खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था करेगा. अगर वे यहां रह पाएंगे, तभी माना जाएगा कि हालात सामान्य हैं. इस चुनौती से यह साफ हो जाता है कि स्थानीय लोग प्रदूषण से कितने परेशान हो चुके हैं.
यह मामला अब राज्य स्तर तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि ऐसी स्थिति को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने रामगढ़ के उपायुक्त को तुरंत कार्रवाई करने, पूरे मामले की जांच कराने और उचित कदम उठाते हुए रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
यह स्थिति बिल्कुल बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं है। .@DC_Ramgarh तत्काल संज्ञान लें एवं न्यायोचित कार्यवाही करते हुए सूचना दें। https://t.co/4cHCGS3KFy
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 23, 2025
4+