कैरव गांधी अपहरण केस में राजनीति तेज, बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम, होगा बड़ा आंदोलन


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के कारोबारी के बेटे कैरव गांधी के अपहरण का मामला अब राजनीतिक रूप से गरमाता जा रहा है. घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर विपक्ष ने सरकार और पुलिस पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कैरव गांधी के पिता देवांग गांधी से मुलाकात की और इस मुद्दे पर आंदोलन करने की घोषणा की.
मुलाकात के बाद आदित्य साहू ने कहा कि बीजेपी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रांची में डीजीपी से मिलकर कार्रवाई में तेजी की मांग करेगा. जरूरत पड़ने पर यह लड़ाई सड़क से लेकर दिल्ली तक लड़ी जाएगी.
10 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस, विपक्ष हमलावर
13 जनवरी को जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से लापता हुए युवा उद्यमी कैरव गांधी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. अपहरण के इतने दिन बाद भी सफलता न मिलने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचे आदित्य साहू ने सीधे कैरव गांधी के आवास जाकर परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
परिवार से बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए आदित्य साहू ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है, जो बेहद चिंताजनक है. उन्होंने जमशेदपुर के एसएसपी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी के अपने परिवार का सदस्य लापता होता, तो क्या कार्रवाई की रफ्तार ऐसी ही होती.
सीबीआई जांच की भी उठी मांग
आदित्य साहू ने बताया कि शनिवार को बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलकर अब तक की कार्रवाई की जानकारी लेगा. 25 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता डीजीपी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार गंभीर नहीं दिखी, तो 28 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की जाएगी.
4+