निरसा फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल भी बरामद


धनबाद (DHANBAD): निरसा थाना क्षेत्र के कालीमाटी गांव में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार, 01 जनवरी 2026 को अपराह्न करीब 2 बजे निरसा थाना प्रभारी को कालीमाटी गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए दिवा गश्ती पदाधिकारी को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि वादी निरंजन कुमार चौहान और अभियुक्तों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया.
इसी दौरान अभियुक्त युवराज सिंह ने पिस्टल निकालकर कई राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया. वादी के लिखित आवेदन के आधार पर निरसा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत पांच आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में 03 जनवरी 2025 को पुलिस ने मुख्य आरोपी युवराज सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता गुरूपदो सिंह, निवासी माताडीह कॉलोनी, थाना निरसा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई है.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी युवराज सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पूर्व में भी निरसा थाना में अन्य मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस कांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+