यात्रीगण कृपया ध्यान दें..7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच टाटानगर से खुलने वाली ये 14 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें वजह


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच टाटानगर से खुलने वाली 14 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है.आपको बता दें कि कोल्हान में जंगली हाथियों का झुंड लगातार रेल पटरियों के समीप विचरण हो रहा है, जिसको देखते हुए रेलवे विभाग ने हाथियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
जानें वजह
ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों की मौत ना हो जाए, चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने रेलवे ट्रैक के आसपास हाथियों की लगातार आवाजाही को देखते हुए, एहतियातन कदम उठाया है. संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 7 से 9 जनवरी के बीच 14 लोकल लोकल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
आम लोगों को हो रही है काफी परेशानी
वर्तमान में गोइलकेरा वन क्षेत्र में रेलपटरियों के समीप हाथियों के लगातार विचरण हो रहा है.वहीं कई सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोककर हाथियों को जाने दिया जा रहा है. हालांकि लोकल ट्रेनों के रद्द होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह ट्रेन रहेगी रद्द-
1- 68125/68126 टाटा-बड़बिल - टाटा मेमू.
2- 68010-68009 चक्रधरपुर-टाटा - चक्रधरपुर मेमू.
3- 68006/68011 टाटा-खागड़पुर - टाटा मेमू.
4- 68043/68044 टाटा-गुवा - टाटा मेमू.
5- 18176/18175 झारसुगुड़ा-हटिया - झारसुगुड़ा मेमू .
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+