121 से अधिक चोरी की मोबाईल बरामद, देवघर पुलिस ने सेलफोन के मालिक को किया सुपुर्द


देवघर : घर या सार्वजनिक स्थानों से आपका मोबाइल फोन गायब या चोरी हो जाता है तो टेंशन लेने की जरूरत नही है. बस खोई या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत नजदीकी थाना में कर दीजिए फिर आराम से रहिए. देवघर पुलिस की आपका खोया मोबाइल आपको वापस करने में सक्षम है. देवघर एसपी सौरभ की निगरानी में एक विशेष पुलिस की टीम अपना काम कर रही है जो खोई या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी में लगी हुई है.
कुछ ऐसा ही काम देवघर पुलिस ने पिछले 1 माह में की है. इस दौरान 121 से अधिक खोई या चोरी की मोबाईल को बरामद करते हुए उसके असली मालिक को सुपुर्द कर दी है. अगर पिछले 1 सप्ताह की बात करें तो इस अवधि में 25 मोबाईल की बरामदगी कर उनके मालिक को सकुशल वापस की गई है. देवघर पुलिस ने जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए आमजनों से अपील की है कि अगर किसी भी तरह का कोई संदिग्ध गतिविधि देखे तो पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 9241821641 या 112 पर डायल कर इसकी सूचना देने में सहायता करें.
रिपोर्ट रितुराज सिन्हा
4+