अब राशन दुकान पर लिंक फेल की किच-किच हुई खत्म,सभी PDS दुकान 4G POS से हुई लैश


रांची(RANCHI): झारखंड में अब तक पीडीएस राशन दुकान में E POS मशीन 2G नेटवर्क पर काम कर रही थी. मशीन में स्लो नेट होने की वजह से राशन वितरण से लेकर केवाईसी के लिए लंबी कतार लग रही थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस परेशानी को खत्म कर दिया और राज्य की 25 हजार 428 दुकानों को हाई टेक करते हुए 4G मशीन लगाने का निर्णय लिया है.
नव वर्ष के साथ झारखंड सरकार ने राज्य की जनता को एक ऐतिहासिक सौगात देते हुए जन वितरण प्रणाली (PDS) को तकनीकी रूप से पूरी तरह आधुनिक बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जामताड़ा नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 4G e-PoS मशीनों का औपचारिक शुभारंभ किया.
इस मौके पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा—“पुरानी 2G मशीनें गरीब जनता के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी थीं. धीमी गति, नेटवर्क फेल और तकनीकी खामियों के कारण लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, कई बार राशन भी नहीं मिल पाता था. पिछली सरकारों ने वर्षों तक इस समस्या को नज़रअंदाज़ किया, लेकिन हमारी सरकार ने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाते हुए इस व्यवस्था को जड़ से बदलने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद जनता ने जो भरोसा उन्हें सौंपा था, आज उसी भरोसे को तकनीक, पारदर्शिता और गति के रूप में ज़मीन पर उतारा गया है. यह निर्णय आने वाले वर्षों में झारखंड की PDS व्यवस्था को पूरे देश के लिए मॉडल सिस्टम बनाएगा.
4+