बड़ी खबर: अब अंश-अंशिका को तलाशेगी देशभर की पुलिस, झारखंड CID ने जारी किया ह्यू एंड क्राई नोटिस


रांची (RANCHI) : रहस्यमय तरीके से लापता हुए अंश और अंशिका की तलाश अब राष्ट्रीय स्तर पर तेज कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड CID ने दोनों बच्चों के लिए ह्यू एंड क्राई नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही देशभर के सभी राज्य पुलिस मुख्यालयों, रेलवे पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीमा सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. CID अधिकारियों के अनुसार अंश और अंशिका के लापता होने की सूचना के बाद स्थानीय स्तर पर की गई जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, जिसके बाद मामले को राज्य अपराध अनुसंधान विभाग (CID) को सौंपा गया. प्रारंभिक जांच में अपहरण, बहलाकर ले जाने या मानव तस्करी जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
ह्यू एंड क्राई नोटिस में दोनों बच्चों की तस्वीर, उम्र, कद-काठी, पहनावा और पहचान से जुड़ी अन्य जानकारियां साझा की गई हैं. नोटिस को रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, सार्वजनिक स्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित किया जा रहा है, ताकि आम जनता से अधिक से अधिक सहयोग मिल सके. CID के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है. बच्चों की सुरक्षित बरामदगी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. देशभर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और हर संभावित एंगल से जांच की जा रही है.”
इधर, अंश और अंशिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने सरकार और पुलिस से बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है. स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी मोमबत्ती जुलूस और पोस्टर अभियान के जरिए बच्चों की तलाश में सहयोग शुरू कर दिया है. CID ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अंश या अंशिका के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे. जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. फिलहाल, पूरे मामले पर राज्य से लेकर केंद्र स्तर तक नजर बनी हुई है और जांच एजेंसियां हर सुराग को जोड़ने में जुटी हैं.
4+