लापता अंश–अंशिका का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस के बाद अब राहुल सिंह गिरोह ने भी रखा 2 लाख का इनाम


रांची (RANCHI) : रांची के धुर्वा इलाके से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूम बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. अंश और अंशिका की तलाश में रांची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन कई दिनों बाद भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस ने सूचना देने वाले को 2 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अपराधी राहुल सिंह गिरोह ने भी दरियादिली दिखाते हुए दोनों मासूम बच्चों की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. गिरोह की ओर से मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई.
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लापता बच्चे अंश (उम्र 5 वर्ष) और अंशिका (उम्र 4 वर्ष) को खोजने में लोग मदद करें. जानकारी के मुताबिक, 2 जनवरी को रांची के धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी खटाल से दोनों भाई-बहन बिस्किट खरीदने निकले थे, लेकिन उसके बाद से वे घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बावजूद अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. गिरोह ने ऐलान किया है कि अंश कुमार और अंशिका कुमारी के बारे में सही सूचना देने वाले को उनकी ओर से 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बच्चों की तस्वीरें ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने आसपास नजर रखें.
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अगर किसी को कोई सुराग मिलता है तो तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें. इसके अलावा, सूचना देने वाले व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिए सीधे गैंग से संपर्क करने की बात भी कही गई है. गिरोह की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि इस संदेश को अपने सभी संपर्कों तक फॉरवर्ड करें. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आपका एक शेयर किसी की जिंदगी बचा सकता है और एक परिवार को उनके बच्चों से दोबारा मिला सकता है.
4+