न बोर्ड न एस्टीमेट सब कुछ सेट ! हिरणपुर के मंझलाडी गांव में घटिया पीसीसी सड़क पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा


पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत मंझलाडी गांव में मुख्य सड़क से कब्रिस्तान तक बन रही पीसीसी सड़क में भारी अनियमितता का आरोप सामने आया है.ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है और इसमे खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है.ग्रामीणों के अनुसार सड़क की नींव में जहां GSB डाला जाना चाहिए था, वहां मिट्टी और धुले हुए पत्थर का उपयोग किया गया है. कंक्रीट की मात्रा भी मानक से कम रखी गई है. सड़क को ऊंचा दिखाने के लिए बीच में धुला भरकर काम चलाया गया है. इससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए है.
पढ़ें क्या है ग्रामीणो का आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही कार्य का एस्टीमेट सार्वजनिक किया गया है.कनीय अभियंता की मौजूदगी के बिना ही आनन-फानन में ढलाई कर दी गई, जिससे पूरे कार्य पर संदेह गहरा गया है. घटिया निर्माण को लेकर गांव में नाराजगी फैल गई.ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने बैठक कर पूरे मामले पर चर्चा की और इसे सरकारी राशि की लूट बताया. इसके बाद सभी ने मिलकर जिला उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपी.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस घटिया सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई हो साथ ही खराब निर्माण को तोड़कर मानक के अनुसार नई सड़क बनाई जाए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपनी शिकायत लेकर सचिवालय तक जाएंगे. फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन ग्रामीणों की नजर अब जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है.
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+