इंसानियत शर्मसार ! प्रेमी ने पहले लूटी आबरू, फिर गला घोटकर ले ली जान, पढ़ें चाईबासा की खौफनाक प्रेम कहानी


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कभी-कभी हमें ऐसी खौफनाक खबरें सुनने और देखने को मिलती है जिसे सुनकर ही हमारा सर शर्म से झुक जाता है तो वही हमारी रूह भी कांप जाती है एक ऐसा ही मामला झारखंड के चाईबासा जिले से सामने आया है जहां एक शादीशुदा प्रेमी ने पहले तो युवति से कई महिनो तक शारिरिक संबंध बनाया और युवती जब शादी के लिए जिद करने लगी तो उसको ठिकाने लगा दिया.इ मामले में चाईबासा पुलिस ने खौफनाक खुलासा किया है जो आरोपी प्रेमी की दरिंदगी को बया करता है.
शादी की जिद की वजह से किया मर्डर
मिली जानकारी के मुताबिक जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो प्रेमी ने काफी सुनियोजित तरीके से मर्डर का प्लान बनाया और जंगल में ले गया पहले तो ले युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी.हत्या के बाद पुरे इलाके में हडकम्प मचा हुआ है.
पढ़ें कब का है पूरा मामला
आपको बता दें कि ये पूरा मामला 30 दिसंबर का है जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीदारु गांव के जंगल के समीप एक खेत से से ढका हुआ एक अर्द्धनग्न अवस्था में 25 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था.इस मामले का चाईबासा पुलिस ने 5 दिनों के अंदर ख़ुलासा कर दिया है.पुलिस ने बताया कि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा था. वही युवती उससे बार-बार शादी करने की बात कहती थी जिसकी वजह से उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए गला दबा कर हत्या कर दी.
मामले पर पुलिस ने क्या कहा
मामले की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहमन टूटी ने बताया कि युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था जब युवती ने शादी की बात कही तो शादीशुदा प्रेमी ने पहले तो उसके साथ रेप किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी हद तो तब हो गई जब उसने मारने के बाद भी उसके सर को पत्थर से कुचा.
आरोपी ने कबूल किया अपना गुनाह
एसडीपीओ ने बताया कि 30 दिसंबर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीदारु जंगल के पास एक खेत में 25 साल की एक युवती की लाश देखा गया जिसके बाद खेत के मालिक ने 31 दिसंबर को थाने में एफआईआर की दरज कराई.सबूत के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रधान पूर्ति उर्फ पल्टु (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन तथा उनके निशानदेही पर मृतका का लाल रंग का स्कूटी और घटना में प्रयुक्त खून लगा पत्थर पुलिस ने बरामद कर लिया है.
4+