नगर निकाय चुनाव: गढ़वा जिला के 3 शहरी क्षेत्रों में आदर्श अचार संहिता लागू
.jpeg)
.jpeg)
गढ़वा : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर गढ़वा जिला के 3 शहरी क्षेत्रों में आदर्श अचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव का बिगुल फूकते ही झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गढ़वा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने निर्वाचन में लगे अधिकारीयों के साथ संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता किया जिसमें गढ़वा एसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए.
आदर्श अचार संहिता लागू
जानकारी देते हुए गढ़वा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने कहा की चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव क्षेत्र में आदर्श अचार संहिता लागू हो गया है. इस दौरान कोई भी ट्रांसफर पोस्टिंग सरकारी योजनाएं नहीं की जाएगी. उन्होने यह भी कहा की गढ़वा जिले में एक गढ़वा नगर परिषद एवं दो मझिआँव एवं श्री बंशीधर नगर में नगर पंचायत चुनाव होने हैं.
वैलेट पेपर से होगा मतदान
गढ़वा नगर परिषद में कुल 45059 आबादी है जिसमें 34347 मतदाता हैं जिमसे पुरुष 17570 एवं महिलाएं 16777 है वहीं श्री बंशीधर नगर पंचायत के कुल आबादी 42725 है वहीं 26946 मतदाता हैं जिसमें 13749 पुरुष 13197 महिला मतदाता हैं और मझिआँव नगर पंचायत में नगर पंचायत क्षेत्र की कुल आबादी 18349 है जबकि मतदाता 15266 हैं जिसमें पुरुष 7757 हैं वहीं महिला 7509 हैं हमलोगों की तैयारी चल रही है .वोट मतदान ईवीएम मशीन से नहीं वैलेट पेपर से होगी. मतदान के दीन गढ़वा जिले में मैट्रिक की परीक्षा है जिसे लेकर चुनाव आयोग और शिक्षा विभाग की वार्ता चल रही है.
साथ ही उन्होंने कहा की नगर परिषद अध्यक्ष के प्रत्याशी अधिकतम छः लाख तक खर्च सकेंगे जबकि वार्ड पार्षद डेढ़ लाख. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के लिए अध्यक्ष पद के लिए पांच लाख वार्ड पार्षद के लिए एक लाख रुपए है वहीं उन्होंने कहा की तीनो नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष पद के लिए 3 निर्वाची पदाधिकारी जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 12 निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है.उन्होंने कहा की नगर परिषद अध्यक्ष गढ़वा के लिए अपर समाहर्ता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है जबकि श्री बंशीधर नगर एवं मझिआँव नगर पंचायत के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
रहेगी पैनी नजर
वहीं गढ़वा एसपी अमन कुमार ने कहा की चुनाव के मद्देनजर गढ़वा पुलिस की पैनी नजर है असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी. जगह-जगह पर चेक पोस्ट लगाए जायेंगे साथ ही गढ़वा पुलिस इस चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा की जितने भी इन क्षेत्रों में आर्म्स के लाइसेंस धारी हैं वें सभी अपना हथियार संबंधित थाने में जाकर जमा कर दें.
रिपोर्ट – अनुज कुमार
4+