नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का अवसर : डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू
.jpeg)
.jpeg)
चाईबासा : नगर निकाय चुनाव क्रमशः चाईबासा और चक्रधरपुर की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन , चाईबासा में मंगलवार को कांग्रेस का जिला राजनैतिक मामले की समिति का बैठक की गई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने की. जिसमें जिला पर्यवेक्षक सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार बलमुचू उपस्थित रहे. बैठक में सभी नेताओं ने अपने-अपने सुझाव रखें और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
चुनाव को लेकर गंभीर मंथन
आगामी चुनाव को लेकर गंभीर मंथन किया गया. नेताओं ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस बार नगर निकाय चुनाव को पूरी गंभीरता के साथ लड़ने जा रही है. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर हर स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है ताकि जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सके. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कांग्रेस नगर परिषद चाईबासा और चक्रधरपुर के अध्यक्ष पद और सभी वार्ड पर मजबूत दावेदारी पेश की जाएगी.
आवेदन पर समिति चर्चा करेगी
इस उद्देश्य से कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित करने का फैसला लिया है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी 2026 , शाम पाँच बजे तक अपना आवेदन सौंप सकते है. आवेदन पर समिति चर्चा करेगी. तत्पश्चात अध्यक्ष पद का प्रदेश स्तर से योग्य और मजबूत प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा वहीं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का चयन समिति करेगी. संगठन का निर्णय के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
चुनावी तैयारियों में जुट जाने की अपील
डॉ० प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का अवसर है. कांग्रेस हमेशा से जनता के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और इस चुनाव में भी विकास, पारदर्शिता और जनहित को केंद्र में रखकर मैदान में उतरेगी. रंजन बोयपाई ने आपसी समन्वय बनाए रखने और संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी तैयारियों में जुट जाने की अपील की. बैठक के अंत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के माँ की निधन पर शोक सभा आयोजित हुई. कांग्रेसियों ने इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए कामना किया.
मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु , पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बरराय चौधरी , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , चेयरमैन अनुसूचित जाति विभाग कमल लाल राम , चेयरमैन ओबीसी प्रकोष्ठ रंजीत यादव , चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग तौहिद आलम, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शुक्ला , यूएलबी कन्वेनर अनुप्रिया सोय , नगर परिषद ,चाईबासा पर्यवेक्षक त्रिशानु राय , जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , अविनाश कोड़ाह , विजय सिंह सुम्बरुई , सचिव जानवी कुदादा , यूथ इंटक जिलाध्यक्ष सुरेश सावैयां , पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी , पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार , प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो , अल्पसंख्यक विभाग जिला उपाध्यक्ष राखी सालुजा , सुरसेन टोपनो , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम , नगर महासचिव बिट्टू सिंह , वरीय कांग्रेसी राम सिंह सावैयां , संजय साव , सलीम खान , हरि राव , तस्लीम अंसारी , ललित कर्ण ,सुशील दास , अरिल सिंकु आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट : संतोष वर्मा
4+