दुमका (DUMKA) : दुमका समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड द्वारा नगरपालिका (आम) निर्वाचन–2026 की पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया, जिसके अनुसार सभी चरण संपन्न कराए जाएंगे.
निर्वाचन प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां घोषित
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 28 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र 29 जनवरी से 04 फरवरी 2026 तक दाखिल किए जाएंगे. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 05 फरवरी, अभ्यर्थिता वापसी 06 फरवरी तथा निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा.
मतदान एवं मतगणना की तिथि
उपायुक्त ने जानकारी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 23 फरवरी 2026 को प्रातः 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक कराया जाएगा, जबकि मतगणना 27 फरवरी 2026 को प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी.
दुमका नगर परिषद एवं बासुकीनाथ नगर पंचायत में होगा चुनाव
जिला अंतर्गत दुमका नगर परिषद और बासुकीनाथ नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे. दुमका नगर परिषद में 21 वार्ड तथा बासुकीनाथ नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं. दोनों निकायों में अध्यक्ष पद सहित सभी चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे.
मतदाता संख्या का विवरण
दुमका नगर परिषद क्षेत्र में कुल 40,739 मतदाता हैं, जिनमें 20,738 पुरुष और 20,001 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 14,254 मतदाता हैं, जिनमें 7,127 पुरुष एवं 7,127 महिला मतदाता हैं.
मतदान केंद्रों की स्थिति
दुमका नगर परिषद में कुल 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 19 संवेदनशील, 18 अति संवेदनशील तथा 05 सामान्य मतदान केंद्र शामिल हैं. बासुकीनाथ नगर पंचायत में कुल 19 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 03 संवेदनशील और 16 सामान्य मतदान केंद्र हैं.
बैलेट पेपर से होगा मतदान, NOTA का नहीं होगा प्रावधान
नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 का आयोजन बैलेट पेपर के माध्यम से किया जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए हल्का गुलाबी एवं वार्ड सदस्य पद के लिए सफेद रंग के बैलेट पेपर का उपयोग होगा. इस चुनाव में NOTA का कोई प्रावधान नहीं होगा. निर्वाचन की घोषणा के साथ ही 27 जनवरी 2026 से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है.
निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति
दुमका नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए अपर समाहर्ता, दुमका को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वार्ड संख्या 01 से 06 के लिए अंचल अधिकारी, दुमका; वार्ड 07 से 11 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसलिया; वार्ड 12 से 16 के लिए अंचल अधिकारी, मसलिया तथा वार्ड 17 से 21 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
वहीं बासुकीनाथ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका तथा वार्ड 01 से 06 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरमुंडी और वार्ड 07 से 12 के लिए अंचल अधिकारी, जरमुंडी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
नाम निर्देशन स्थलों की जानकारी
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जनवरी से 04 फरवरी 2026 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. दुमका नगर परिषद के लिए नाम निर्देशन स्थल समाहरणालय के ब्लॉक ए एवं ब्लॉक सी में निर्धारित किए गए हैं, जबकि बासुकीनाथ नगर पंचायत के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय को नाम निर्देशन स्थल बनाया गया है.
अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है. दुमका नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए ₹6 लाख और वार्ड पार्षद के लिए ₹1.50 लाख, जबकि बासुकीनाथ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए ₹5 लाख और वार्ड पार्षद के लिए ₹1 लाख की सीमा तय की गई है.
मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य
मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र (EPIC) मान्य होगा. यदि किसी मतदाता के पास EPIC नहीं है, तो आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों के माध्यम से पहचान की जाएगी.
वरीय पदाधिकारी रहे उपस्थित
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
4+