मंत्री हफीजुल ने चेकडैम और बांध जीर्णोद्धार कार्यो की रखी आधारशिला, दर्जनों गांव के किसानों को मिलेगा लाभ


देवघर (DEOGHAR) : देवघर के मधुपुर में स्थानीय विधायक और जल संसाधन मंत्री हाफिजुल हसन ने क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौग़ात दी है. लघु सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ो की राशि से निर्माण किया जाने वाला चेकडैम और बांध जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा कि इससे किसानों की समृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बुढैई, कृष्णा सागर व पुनासी फेज़ टू परियोजनाओं का भी जल्द शिलान्यास करने का आश्वासन दिया है. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, विभागीय पदाधिकारी और झामुमो पार्टी के नेता मौजूद रहे.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+