धनबाद में आवास बोर्ड की बड़ी तैयारी! लॉटरी से मिलेंगे फ्लैट, अवैध कब्जों पर होगी सख्त कार्रवाई


धनबाद (DHANBAD) : झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान शनिवार को धनबाद दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पुराने फ्लैट, मकान और आवास बोर्ड की जमीन की स्थिति का जायजा लिया. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए संजय लाल पासवान ने बताया कि इससे पहले वे जमशेदपुर और हजारीबाग का दौरा कर चुके हैं और अब धनबाद में बोर्ड की संपत्तियों का आकलन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद में भी फ्लैटों का आवंटन अब लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा, जिसकी तैयारी आवास बोर्ड कर रहा है. इसका मकसद पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है. इसके अलावा खाली पड़ी जमीन का आवंटन भी लॉटरी और नीलामी के जरिए किया जाएगा.
बोर्ड के जर्जर हो चुके आवासों को लेकर अध्यक्ष ने चिंता जताई. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो आवास बेहद खराब स्थिति में हैं, उन्हें समय रहते खाली कर दें, ताकि किसी भी तरह की जान-माल की क्षति से बचा जा सके.
अतिक्रमण के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए पासवान ने साफ कहा कि आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैटों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. नोटिस दिए जाने के बाद भी जो लोग जमीन या मकान खाली नहीं करेंगे, उनके खिलाफ हटाने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के निर्देश पर आवास बोर्ड जल्द ही नई और पुरानी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएगा.
अध्यक्ष ने बताया कि दिन भर वे आवास बोर्ड की संपत्तियों का निरीक्षण करेंगे और कार्यपालक अभियंता से पूरी जानकारी लेंगे. उनका कहना है कि नए लोगों को बसाने और सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने पत्रकारों के लिए भी आवास आवंटन पर जोर दिया. इस दौरान झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान के साथ धनबाद दौरे पर आवास बोर्ड के सचिव भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट-नीरज सिंह
4+