पलामू में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, माधुरी जंगल से 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार


पलामू (PALAMU): नए साल के पहले ही दिन पलामू पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पंड़वा थाना की पुलिस ने माधुरी जंगल इलाके से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा एक मोबाइल फोन और कुछ नकद रुपये बरामद किए हैं.
पुलिस को गुरुवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि माधुरी जंगल के आसपास एक युवक लगातार ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है. सूचना की पुष्टि होने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापामारी टीम बनाई गई. इसके बाद पुलिस टीम माधुरी जंगल पहुंची, जहां एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता नजर आया.
पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर पंड़वा और डालटनगंज के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था.
पुलिस ने बरामद सामान जब्त कर आरोपी को थाना ले जाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़वा जिले के साईं मुहल्ला निवासी ईशहाक खान के पुत्र मुमताज खान के रूप में हुई है. इस छापामारी अभियान में डीएसपी राजीव रंजन, पंड़वा थाना प्रभारी अंचित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शंकर राम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
4+