गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ को मिला विकास का संदेश, श्रम मंत्री ने बताईं सरकार की उपलब्धियां


पाकुड़ : 77वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया गया. शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा.अपने संबोधन में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और आने वाली योजनाओं की जानकारी दी.
बेहतर प्रदर्शन करने वाली परेड और झांकी को सम्मानित किया गया
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार राज्य के हर जिले का समान रूप से विकास कर रही है. सरकार का ध्यान केवल रांची तक सीमित नहीं है बल्कि दूर-दराज़ के जिलों तक विकास पहुंचाने की प्रतिबद्धता है. समारोह के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाली परेड और झांकी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट – विकास कुमार
4+