मकर सक्रांति आज,बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ा नई फसल से तैयार चूरा, दही,तिल, आज से एक महीना तक बाबा को लगेगा खिचड़ी का भोग


देवघर: मकर सक्रांति के अवसर पर आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को दही,चूरा और तिल चढ़ाने के साथ साथ जलापर्ण करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन नई फसल से तैयार चूरा के अलावा दही और तिल अर्पित कर साल भर के लिए मंगल कामना की जाती है. इतना ही नहीं आज संक्रांति से लेकर पूरे एक महीना तक बाबा बैद्यनाथ को खिचड़ी का भोग चढ़ाया जाएगा. पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ पर आज के दिन तिल और दही चूरा का भोग लगाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और सालों भर अन्नपूर्णा का भी आशीर्वाद बना रहता है. यही कारण है कि आज के दिन देश विदेश से लोग कामनालिंग की विशेष पूजा अर्चना करने देवघर पहुँचते है. ऐसे में श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण करवाने के लिए प्रशासन द्वारा भी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+