दावोस में कल्पना सोरेन की Apollo Hospitals की एमडी सुनीता रेड्डी से अहम चर्चा, महिला नेतृत्व और हेल्थकेयर पर मंथन


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 के दौरान स्विट्ज़रलैंड के दावोस में झारखंड की विधायक कल्पना सोरेन ने Apollo Hospitals की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी से मुलाकात की. इस बातचीत में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, महिला नेतृत्व की भूमिका और समावेशी सामाजिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए गए.
दावोस में इस वर्ष झारखंड की मौजूदगी केवल निवेश आकर्षित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य महिला सशक्तीकरण, उद्यमिता और नेतृत्व जैसे मुद्दों पर भी अपनी मजबूत सोच को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो प्रमुख सत्रों में मुख्य वक्ता के रूप में भाग ले रही हैं, जिसे महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में झारखंड सरकार की गंभीर पहल माना जा रहा है.
20 जनवरी को दावोस स्थित झारखंड हाउस में झारखंड सरकार और ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वूमेन एम्पावरमेंट विंग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी. इस सत्र में महिला उद्यमिता, रोजगार सृजन और टिकाऊ अर्थव्यवस्था के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया जाएगा.
इसके साथ ही दावोस के प्रोमेनेड 73 में स्थित वी लीड, यानी Women Leadership Lounge में एक अलग सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस मंच पर नई अर्थव्यवस्था को दिशा देने में महिलाओं की निर्णायक भागीदारी और नेतृत्व क्षमता पर गहन चर्चा होगी.
इस अवसर पर कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड से लेकर दावोस तक हो रहा यह संवाद इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं केवल विकास की सहभागी नहीं, बल्कि विकास की मुख्य शक्ति हैं. उन्होंने कहा कि समावेशी, न्यायपूर्ण और मजबूत अर्थव्यवस्था के निर्माण में महिला नेतृत्व की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
इन आयोजनों के माध्यम से झारखंड सरकार निवेश, सामाजिक समानता और सतत विकास से जुड़े अपने विजन को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और नीति निर्माताओं के समक्ष प्रभावी तरीके से प्रस्तुत कर रही है. गेट्स फाउंडेशन, CII और Alliance for Global Good जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की भागीदारी ने इन कार्यक्रमों की वैश्विक प्रासंगिकता को और सशक्त बना दिया है.
4+