जस्टिस शरदचंद्र सोनक ने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की ली शपथ


रांची (RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक ने शुक्रवार को अपने पद की शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह रांची स्थित लोक भवन के बिरसा मंडप में आयोजित किया गया. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. शपथ से एक दिन पहले गुरुवार को जस्टिस सोनक रांची पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, वकीलों और रजिस्ट्री के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक का जन्म 28 नवंबर 1964 को हुआ. उन्होंने गोवा के पणजी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद धेम्पे कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी की पढ़ाई पूरी की. कानून की पढ़ाई उन्होंने एम.एस. कॉलेज ऑफ लॉ, पणजी से की, जहां से उन्होंने प्रथम श्रेणी में एलएलबी की डिग्री हासिल की. इसके अलावा उन्होंने जेवियर सेंटर ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च से पुर्तगाली भाषा में डिप्लोमा भी किया है.
जस्टिस सोनक अक्टूबर 1988 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट की पणजी पीठ में लंबे समय तक वकालत की. इस दौरान उन्होंने सिविल और संवैधानिक मामलों, श्रम व सेवा कानून, पर्यावरण कानून, कर और कंपनी कानून से जुड़े कई अहम मामलों में काम किया.
अपने करियर में उन्होंने केंद्र सरकार के लिए अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता और राज्य सरकार के लिए विशेष अधिवक्ता के रूप में भी सेवाएं दीं. उनके अनुभव और कार्य को देखते हुए 21 जून 2013 को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया. अब वे झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायिक दायित्व निभाएंगे.
4+