शीतलहर के चपेट में झारखंड, ज्यादातर जिले के तापमान 5 डिग्री से भी कम, स्कूल कालेज सभी बंद


TNP DESK- झारखंड इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है. लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
राजधानी रांची सहित पलामू, चतरा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा और हजारीबाग जैसे जिलों में सुबह और रात के समय ठंड सबसे अधिक महसूस की जा रही है. कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है.
स्कूल और कॉलेज बंद
भीषण ठंड को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी कोटी के सरकारी, गैर-सरकारी, और प्राइवेट स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. यह फैसला बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
प्रशासन अलर्ट, अलाव की व्यवस्था
ठंड से बचाव के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. गरीब और बेघर लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था भी की गई है.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों तक शीतलहर से राहत मिलने की संभावना कम है. लोगों को सुबह और रात के समय घर से बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.
4+