झारखंड शराब घोटाला: चार्जशीट दाखिल नहीं होने पर तीन कारोबारियों को ACB कोर्ट से मिली डिफॉल्ट जमानत


रांची (RANCHI): झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े एक अहम घटनाक्रम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं. मामले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी महेश शेडगे, परेश ठाकुर और विक्रम ठाकुर को अदालत से डिफॉल्ट बेल मिल गई है. यह जमानत उन्हें इसलिए मिली क्योंकि ACB तय कानूनी समयसीमा के भीतर इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने में असफल रहा.
मंगलवार को रांची स्थित ACB की विशेष अदालत ने तीनों आरोपियों को डिफॉल्ट जमानत का लाभ देते हुए रिहाई का आदेश पारित किया. जानकारी के मुताबिक, ACB ने इन कारोबारियों को अक्टूबर माह में गुजरात से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में थे और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद थे.
जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपियों की कंपनी ने वर्ष 2022-23 के दौरान झारखंड में शराब कारोबार से जुड़े सिस्टम के लिए मैनपावर की आपूर्ति की थी. इसी कड़ी में ACB ने इन्हें शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि, जांच पूरी न होने और समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं किए जाने के कारण अदालत ने इन्हें कानूनी राहत प्रदान की.
4+