Jharkhand: चतरा की तरह गैगस्टरों की प्रॉपर्टी होगी जब्त ,प्रिंस सहित विदेश भागे अपराधियों का जल्द होगा प्रत्यार्पण!


धनबाद(DHANBAD) | झारखंड पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान के प्रत्यर्पण के लिए लगातार एजेंसियों के संपर्क में है, जल्द उसका प्रत्यर्पण होगा ,तो दूसरी ओर गैंगस्टर प्रिंस खान सहित अन्य के लोकल गुर्गो पर शिकंजा कसने की पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है. इस बात के संकेत बुधवार को बोकारो क्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर ने धनबाद में दी. उन्होंने बताया कि झारखंड पुलिस चतरा में संगठित अपराध के खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की है. अब इस आधार पर झारखंड में सक्रिय संगठित अपराध से जुड़े अपराधकर्मियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इसको लेकर पुलिस सक्रिय है. दरअसल, बुधवार को 7 जिलों की पुलिस धनबाद में थी.
झारखंड के कई ज़िलों के कारोबारी परेशान है गैंगस्टरों से
धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के पुलिस अधीक्षकों के साथ धनबाद में जोनल स्तर पर समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में आईजी सुनील भास्कर मौजूद थे. आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि सातों जिलों की पुलिस अच्छे तरीके से काम कर रही है. केस तो दर्ज हो रहे हैं, लेकिन उससे तेज गति से मामलों का निष्पादन हो रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी काम तेजी से हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से चतरा जिले में संगठित अपराध के खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई है, इस आधार पर संगठित अपराध से जुड़े अन्य जिलों में अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी.
देश के बहार बैठे अपराधियों पर ही जल्द कसेगा शिकंजा
उन्होंने यह भी कहा कि जो अपराधी देश से बाहर बैठकर यहां अपने लोगों से अपराध कराने की कोशिश कर रहे हैं, उनके प्रत्यर्पण के लिए भी कार्य जारी है. संबंधित एजेंसियों से इस संबंध में लगातार बात चल रही है. बहुत जल्द देश के बाहर बैठे अपराधियों को भी पकड़ कर भारत लाया जाएगा. बता दे कि दुबई में बैठा धनबाद के वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान अब झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. वह धनबाद के साथ-साथ रांची, जमशेदपुर, चतरा, हजारीबाग में कारोबारियों से रंगदारी मांग रहा है. रंगदारी के लिए जान मारने की धमकी दे रहा है. ताजा मामला झारखंड के चतरा जिले के क्रेशर कारोबारी प्रेम सिंह को एक ऑडियो क्लिप भेज कर दो करोड रुपए की रंगदारी मांगने का है. रंगदारी नहीं देने पर खोपड़ी खोल देने की धमकी दी है.
चतरा का मामला पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है
चतरा का मामला पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, बुधवार को धनबाद पहुंचे आईजी सुनील भास्कर ने जो संकेत संकेत दिए हैं, उसके अनुसार झारखंड सरकार प्रिंस खान सहित अन्य विदेश भागे अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए सक्रिय है. बुधवार की बैठक में अपराधियों का नेटवर्क तोड़ने पर विशेष मंथन किया गया. गैंगस्टरों पर कैसे शिकंजा कसा जाए , इसको लेकर अधिकारियों में काफी मंथन हुआ. इसके अलावा लंबे समय से फरार वारंटियो , इनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन और गंभीर मामलों की निगरानी के निर्देश दिए गए. अपराधियों पर सीसीए लगाने पर भी बातचीत हुई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+