झारखंड की जेलों में डिजिटल बदलाव, अब कैदियों के खाते में सीधे ऑनलाइन भेज सकेंगे पैसे


रांची (RANCHI): झारखंड की जेलों में बंद कैदियों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत की खबर है. राज्य की विभिन्न जेलों में अब ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर दी गई है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य जेलों में नकद लेन–देन से जुड़े भ्रष्टाचार पर रोक लगाना और व्यवस्था को पारदर्शी बनाना है. इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से आवश्यक बैंक विवरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
घर बैठे भेज सकेंगे पैसे
नई व्यवस्था के तहत अब कैदियों के परिजन घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके बाद कैदी अपने खाते में जमा राशि से जेल कैंटीन के जरिए जरूरी सामान खरीद पाएंगे. इससे न तो परिजनों को जेल के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही किसी को अवैध रूप से पैसा देना होगा.
हर कैदी का बनेगा डिजिटल अकाउंट
जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि सभी कैदियों के लिए डिजिटल अकाउंट तैयार किए जा रहे हैं. फिलहाल एक्सिस बैंक के सहयोग से यह सुविधा शुरू की गई है. परिजन और परिचित सीधे कैंटीन से जुड़े खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे, जिससे कैदी साबुन, तेल, टूथपेस्ट, बिस्किट, नमकीन जैसी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकेंगे.
भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
अब तक जेलों में कैदियों को भेजे जाने वाले पैसों और सामान का लेन–देन नकद में होता था. इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी के कारण अक्सर कमीशनखोरी और गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती थीं. इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए आपदा प्रबंधन एवं कारा विभाग ने डिजिटल व्यवस्था लागू की है.
परिजनों को मिलेगा खाते का विवरण
जेल कैंटीन से जुड़े बैंक खाते की जानकारी कैदियों के परिजनों को दी जाएगी. इससे वे आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे और जेल गेट पर होने वाले अवैध लेन–देन से बचा जा सकेगा.
जेल प्रशासन को भी राहत
इस व्यवस्था से कैश ट्रांजेक्शन में कमी आएगी और पूरा हिसाब डिजिटल रिकॉर्ड में रहेगा. इससे जेल प्रशासन का काम आसान होगा और व्यवस्था पर भरोसा भी बढ़ेगा. माना जा रहा है कि यह पहल झारखंड की जेल व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी.
4+