झारखण्ड बन सकता है स्वीडिश कंपनियों का नया हॉटस्पॉट! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल के बीच बड़ी बातचीत


रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और झारखण्ड के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की चीफ इंडिया रिप्रेज़ेंटेटिव सेसिलिया ओल्डने से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान झारखण्ड और स्वीडन के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मज़बूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सेसिलिया ओल्डने ने भरोसा दिलाया कि स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल झारखण्ड के साथ व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग देगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल 50 से अधिक स्वीडिश कंपनियां भारत में सक्रिय हैं और आने वाले समय में झारखण्ड इन कंपनियों के लिए एक अहम निवेश गंतव्य के रूप में उभर सकता है.
दावोस में हुई इस मुलाकात के दौरान पिछले वर्ष मुख्यमंत्री के स्वीडन दौरे का भी ज़िक्र हुआ, जहां वोल्वो समेत अन्य स्वीडिश कंपनियों के साथ बातचीत हुई थी. उन चर्चाओं से जुड़े निष्कर्षों और आगे के कार्यबिंदुओं को अमल में लाने के लिए आगामी अप्रैल माह में एक विशेष राउंडटेबल बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी. इस प्रस्तावित बैठक में अर्बन मोबिलिटी और खास तौर पर शहरी परिवहन के फाइनेंसिंग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा किए जाने की बात सामने आई.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस अवसर पर बताया कि झारखण्ड सरकार हर साल लाखों सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिलें उपलब्ध कराती है, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. उन्होंने स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल से अनुरोध किया कि राज्य में साइकिलों के उपयोग और खासकर स्कूली बच्चों के लिए ई-साइकिल की संभावनाओं पर एक फ़ीज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाए. इससे यह आकलन किया जा सके
4+