जमशेदपुर: डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी की उपाधि से सम्मानित होने पर RSB कंपनी के डायरेक्टर ने राष्ट्रपति के प्रति जताया आभार, पढ़िए क्या कहा


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के उधमी आरएसबी कंपनी के डायरेक्टर डॉ आर के बेहरा को पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों डॉक्टर ऑफ फ़िलॉसफी की उपाधि दी गई थी, जिसके लिए उन्हें यह उपाधि दी गई उसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति का धन्यवाद किया है,उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों आवर्ड लेकर काफी गर्व महसूस हो रहा है, ये जो अवार्ड मिला है इस समाजिक क्षेत्र मे काम करने को लेकर मिला है, आगे भी उनकी कंपनी समाज के उथान को लेकर लगातार काम करती रहेगी.
पढ़े क्या कहा
डॉ आर के बेहरा ने कहा कि कंपनी ट्रायवल क्षेत्र मे अधिक काम की है, पुणे मे कंपनी द्वारा एक आदिवासी गांव को गोद लिया गया है, अगर झारखण्ड मे भी सरकार का कोई योजना रही तो यंहा भी ट्राईबल गांव को गोद लेकर उसका विकास के लिए कंपनी कार्य करेगी.इस प्रकार के समाजिक कार्य मे वे पिछले कई वर्षो से जुड़े हुए है.
कंपनी समाज और देश के लिए क्या बेहतर कर सकती-डॉ आर के बेहरा
आगे भी कंपनी समाज और देश के लिए क्या बेहतर कर सकती है उस दिशा मे कंपनी काम कर रही है, कंपनी आगे और बेहतर समाज और देश के लिए काम करेगी, उन्होंने कहा कि देश मे समाज के लिए बेहतर कार्य करने की योजना है, जिससे राज्य और देश का विकास हो सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+