जमशेदपुर:घर के बाहर बैठकर फोन चला रहा था युवक, तभी किसी ने चापड़ से कर दिया हमला, पढ़े वजह


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है जहां आए दिन अपराधी खुलेआम आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है.ताजा मामला जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र का है जहां न्यू कपाली बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रहे 19 वर्षीय युवक कृष्णा नायक पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला दिया.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक की हालत गंभीर
घाटना के बाद परिजनों और स्थानिय लोगों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है कि इस गांव में युवक के सिर,कान पीठ के साथ शरीर के अन्य कई जगह पर जख्म के निशान है.डॉक्टर के अनुसार युवक की हालत काफी ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है.
पढ़े परिजनों ने मामले पर क्या कहा
परिजनों की माने तो युवक घर के बाहर बैठकर फोन चला रहा था.तभी घर के बगल में रहने वाला बाबी का नाम का युवक चापड़ लेकर आया और हमला कर दिया.जिसके बाद युवक कुर्सी से नीचे गिर गया, वहीं अगल-बगल जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई इलाके में सनसनी फैल गई. लोग वहां पर जमा हो गए.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.परिजनो का कहना है कि हमले की वजह साफ़ नहीं है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पुराने विवाद को लेकर यह हमला किया गया होगा.
4+