हो गया फाइनल: कोल इंडिया की सहायक कंपनी का आईपीओ अब इस डेट को आएगा, 1300 करोड़ इस तरह जुटाएगी कंपनी !


धनबाद (DHANBAD) : हो गया फाइनल, अब कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल का आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा. यह आईपीओ 9 को खुलकर 13 जनवरी तक चलेगा. एंकर निवेशकों की बोली 8 जनवरी को होगी .अलॉटमेंट 14 जनवरी और लिस्टिंग 16 जनवरी को की जाएगी. 1300 करोड़ रुपए का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. इसमें कोल इंडिया अपने 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी. बीसीसीएल आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर फिलहाल घोषित नहीं करेगी. इसे आरएचपी के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.
देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है बीसीसीएल
बीसीसीएल को भारत का सबसे बड़ा कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी माना जाता है. इस कंपनी का देश के इस्पात उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान है. 1972 में स्थापित बीसीसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है. इसे 8 अक्टूबर 2014 में मिनी रत्न का दर्जा दिया गया था. यह देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है. कंपनी के पास प्रचूर मात्रा में कोकिंग कोल का भंडार है. यह अलग बात है कि इसका मजदूर संगठन विरोध कर रहे थे, बावजूद अब निर्णय फाइनल हो गया है कि 9 जनवरी को बीसीसीएल का आईपीओ बाजार में आएगा.
निवेशकों के लिए यह प्रत्यक्ष निवेश का अवसर होगा
निवेशकों के लिए यह प्रत्यक्ष निवेश का अवसर होगा .कोल इंडिया फिलहाल अपनी दो इकाई बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल का आईपीओ बाजार में उतारने का निर्णय लिया है. सीएमपीडीआईएल के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं निकल कर आई है कि आईपीओ बाजार में कब आएगा. लेकिन बीसीसीएल का मामला फाइनल हो गया है. 9 जनवरी को इसका आईपीओ बाजार में आ रहा है. बता दें कि बीसीसीएल की खदानें झारखंड के धनबाद और बंगाल में हैं.बीसीसीएल अपनी पैतृक कंपनी कोल् इंडिया की रीढ़ कही जाती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+