नहीं भागता तो मुझे भी मार डालते ! पढ़ें जमशेदपुर के नीलडीह हत्याकांड का खौफनाक सच


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर के टेल्को स्थित नीलडीह जंगल में रविवार की देर शाम नशा करने के दौरान एक युवक की चापड़ से मारकर हत्या कर दी गई और इस विवाद में हमलावरों ने उसके दोस्त अब्दुल सुफियान को घायल कर दिया, हालंकी जैसे तैसे वह अपनी जान लेकर वहां से भागा, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई.जिसके बाद घायल अब्दुल को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसने काफी हैरान करने वाला खुलासा किया है.
घायल युवक ने किया खौफनाक खुलासा
अब्दुल सुफियान ने बताया कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि कि सोहेल लड़कों के साथ जंगल में नशा करने जा रहा है.जहां नशा करने के दौरान ही विनीत ने उसके दोस्त सोहेल पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया, क्योंकि अब्दुल ने सारी घटना अपनी आँखों से देख लिया था इसलिए विनीत ने अपने साथियों से कहा कि उसको मार दो उसने सब कुछ देख लिया है.
हत्यारे की मां ने भी मदद नहीं की
अब्दुल ने बताया कि अगर भागने में 1 मिनट की भी देरी होती तो उसकी जान चली जाती और वह लोग उसका भी मर्डर कर देते.अब्दुल ने सबसे हैरान करने वाली बात यह बताई कि जब वह वहां से भाग रहा था तो रास्ते में विनीत की मां मिली थी.उसने उसकी मां से गुहार लगाई कि वह विनीत से उसको बचा ले लेकिन उसके मां ने मदद नहीं की.
पढ़ें मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा
जैसे तैसे भागता हुआ वह मेन रोड पर पहुंचा और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया.वही मामले पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि नीलडीह जंगल में नशा करने के दौरान युवक की हत्या कर दी गई.मामले में चार थानों की पुलिस के अलावा सीसीआर को भी लगाया गया है.जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
4+