साहिबगंज में बरहरवा रेलवे सुरक्षा बल ने किया सैकड़ों कछुओं का रेस्क्यू,तीन गिरफ्तार


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से बरहरवा रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग सैकड़ों जीवित कछुओं का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कछुओं को बनारस से फरक्का ले जाने की तैयारी की जा रही थी.गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया.इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए कछुओं से भरे कंटेनर एवं बोरों को बरामद किया गया.मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों से पूछताछ जारी
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी कछुओं को सुरक्षित कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई.प्राथमिक जांच में यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है,ताकि तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जान कारी प्राप्त की जा सके.
दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने स्पष्ट रूप से कहा कि वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर किसी भी सूरत में सख्ती बरती जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.वन विभाग द्वारा इस सफल अभियान के लिए रेलवे सुरक्षा बल की पूरी टीम की तत्परता, सजगता एवं सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की गई.इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के संदीप कुमार एवं वन रक्षी राजेश टुडू मौके पर मौजूद रहे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+