हेमंत मंत्रिमंडल का इस दिन हो सकता है विस्तार,सोमेश का मंत्री बनना तय
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): झारखंड में जल्द ही हेमंत कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. अब मंत्रिमंडल में कौन सा नया चेहरा शामिल होने वाला है और किसपर हेमंत ने मुहर लगा दिया है. यह सवाल और चर्चा हर तरफ है. ऐसे में अब करीब करीब यह तय माना जा रहा है कि सोमेश चंद्र सोरेन कैबिनेट में शामिल होंगे. ऐसे में सवाल फिर की कब कौन से दिन उन्हे मंत्री पद की जिम्मेवारी मिलने वाली है.
बात सोमेश चंद्र सोरेन की करें तो घाटशिला से विधायक है और बेहतर पकड़ के साथ साथ संगठन में सक्रिय है. जिस वजह से उनकी दावेदारी मजबूत है. संगठन अब बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी है. क्योंकि सोमेश चंद्र सोरेन के पिता रामदास सोरेन हेमंत सरकार में मंत्री थे. लेकिन अचानक उनके निधन से एक झटका लगा और उपचुनाव इस घाटशिला सीट पर हुआ. जिसमें सोमेश चंद्र सोरेन ने जीत दर्ज की है.
ऐसे में अब रामदास सोरेन की जिक्र कर ले तो जब चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हुए थे. उस समय हेमंत का सबसे भरोसेमंद कोई था तो वह रामदास सोरेन थे. चंपाई के जगह उन्हें रिप्लेस किया गया और मंत्री बना कर कोल्हान की जिम्मेवारी दी गई. कम दिन ही वह इस पद को संभाल सके. क्योंकि नियति को कुछ और ही मंजूर था. रामदास सोरेन दुनिया को अलविदा बोल कर चले गए.
अब उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन के हाथ में उनकी विरासत है. साथ ही पार्टी की जममेवरी भी संभालनी है. दोनों में सोमेश चंद्र सोरेन पास हो गए है. पहली जनता ने सोमेश पर भरोसा दिखाया है और रामदास दा के बाद उन्हे जीता का विधानसभा भेजा है. जिसके बाद अब जिम्मेवारी और बढ़ने वाली है. सोमेश चंद्र सोरेन को हेमंत अपने मंत्री मण्डल में शामिल करेंगे. यह करीब करीब तय माना जा रहा है.
जिस तरह से स्व. जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पति बेबी देवी को मंत्री बनाया गया था. इसके अलावा हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद हफ़िजूल हसन को मंत्री बना कर जिम्मेवारी दी गई थी. हालांकि इन दोनों को विधायक बनने से पहले ही मंत्री बनाया गया था. लेकिन सोमेश के साथ ऐसा नहीं हुआ है.
चर्चा चुनाव के समय ही थी की सोमेश चंद्र सोरेन को मंत्री बनाया जाएगा लेकिन उस समय परिस्थिति कुछ बदली जिसके बाद हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया की चुनाव के बाद ही मंत्री मण्डल में शामिल करेंगे. अब चर्चा है कि खरवास यानि 14 जनवरी के बाद राज्य में एक नए मंत्री के रूप में सोमेश चंद्र सोरेन दिख सकते है.
अब सूत्रों की मानें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के अंदर खाने यह सब तय हो गया है. आधिकारिक रूप से घोषणा जल्द की जाएगी. फिलहाल चर्चा का बाजार गर्म है. रांची से कोल्हान तक हर कोई इस दिन का इंतजार का रहा है.जब सोमेश चंद्र सोरेन के नाम की घोषणा की जाएगी.
4+