पलामू के लिए बड़ी खुशखबरी! गरीब रथ एक्सप्रेस का मोहम्मदगंज में ठहराव, कल सांसद दिखाएंगे हरी झंडी


पलामू (PALAMU) : पलामू–रांची–नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12877/12878) के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. यह सुविधा कल से शुरू होने जा रही है, जिससे पूरे इलाके के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस मौके पर पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम 23 जनवरी 2026 को रात 10 बजे मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गरीब रथ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. सांसद ने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों, खासकर मोहम्मदगंज, हैदरनगर, उटारी रोड और कांडी प्रखंड की जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.
सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि रांची–नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लाखों यात्रियों के लिए जीवनरेखा जैसी है. इस ट्रेन से रोजाना छात्र, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी, मरीज और आम यात्री दिल्ली व अन्य शहरों की यात्रा करते हैं. उन्होंने बताया कि मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पलामू संसदीय क्षेत्र का एक प्रमुख स्टेशन है. यहां गरीब रथ के ठहराव से मोहम्मदगंज, हैदरनगर, उटारी रोड और कांडी प्रखंड के साथ-साथ बिहार सीमा से सटे कई गांवों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्री नियमित रूप से रांची, नई दिल्ली और अन्य महानगरों का सफर करते हैं, जो अब और भी आसान हो जाएगा.
4+