टूसू और मकर संक्रांति से पहले मंईयां सम्मान योजना की खुशखबरी, 18वीं किस्त जल्द होगी जारी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टूसू और मकर संक्रांति पर्व से पहले राज्य सरकार एक बार फिर मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. लंबे समय से किस्त का इंतजार कर रहीं लाखों महिलाओं के खातों में जल्द ही योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने लाभुकों की सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और विभागीय स्तर पर अंतिम सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है.
सरकार की योजना है कि अगले 7 से 10 दिनों के भीतर योजना की 18वीं किस्त सीधे लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेज दी जाए।. जिन महिलाओं की ई-केवाईसी पूरी है. आधार लिंकिंग और बैंक खाता अपडेट है, उन्हें बिना किसी रुकावट के राशि मिलेगी.
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन महिलाओं को दिसंबर माह की 17वीं किस्त नहीं मिल पाई थी. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसी लाभुक महिलाओं को 17वीं और 18वीं दोनों किस्तों की राशि 15 से 20 जनवरी के बीच एक साथ ट्रांसफर की जाएगी. यानी इस बार पात्र महिलाओं के खातों में कुल 5000 रुपये जमा होंगे.
किन महिलाओं को मिलेगा पूरा लाभ
सरकार ने साफ किया है कि योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य हैं.
लाभुक महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
बैंक खाता NPCI से एक्टिव होना चाहिए.
योजना का आवेदन स्वीकृत होना चाहिए.
यदि ये तीनों शर्तें पूरी हैं, तो राशि सीधे खाते में पहुंच जाएगी.
पैसा नहीं आए तो क्या करें
अगर तय समय सीमा के बाद भी खाते में राशि नहीं आती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. लाभुक महिलाएं घर बैठे भुगतान की स्थिति जांच सकती हैं. इसके लिए मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा. आवेदन संख्या या आधार नंबर डालने के बाद डैशबोर्ड में भुगतान स्थिति देखी जा सकती है. राशि खाते में आते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS भी प्राप्त होगा.
4+