गिरिडीह : बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर माले ने किया गेट जाम


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के इंडस्ट्री इलाके स्थित चतरो के बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान 30 वर्षीय मजदूर राजा वर्मा की मौत हो गई. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. जैसे ही हादसे की सूचना मिली, मृतक के परिजन अम्बाटांड से सीधे बालमुकुंद स्टील फैक्ट्री पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही महतोडीह पुलिस पिकेट की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं, अगले दिन मंगलवार की अहले सुबह परिजन, स्थानीय ग्रामीणों और माले नेताओं ने मिलकर फैक्ट्री का मुख्य गेट जाम कर दिया. मृतक का शव गेट के पास रखकर परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ गए. गेट जाम की वजह से फैक्ट्री परिसर में तनाव का माहौल बन गया.
इस दौरान फैक्ट्री के जीएम विवेक मुखर्जी मौके पर पहुंचे और परिजनों को भरोसा दिलाया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, राजा वर्मा देर रात फैक्ट्री के अंदर ड्यूटी पर था और काम कर रहा था. इसी दौरान वह एक हेवी मशीन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.
रिपोर्ट-दिनेश
4+