रहस्यमयी हत्या से दहला गढ़वा ! यात्री शेड में मिला युवक का शव, पैकेट में चावल देख ओझागुनी की आशंका


गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले में भवनाथपुर–केतार मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब असनाबांध यात्री शेड में एक युवक का शव मिला. शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शव यात्री शेड के अंदर पड़ा हुआ था. युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की.
बताया जा रहा है कि मृतक के पास से एक पैकेट बरामद हुआ है, जिसमें चावल और कुछ कागजात मिले हैं. इसे लेकर स्थानीय मुखिया ने आशंका जताई है कि मामला ओझागुनी से जुड़ा हो सकता है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस रहस्यमयी हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
रिपोर्ट-धरमेंद्र कुमार
4+