डायन प्रथा से लेकर मॉब लिंचिंग तक: साहिबगंज के पहाड़ों में पुलिस का जागरूकता अभियान, ग्रामीणों ने की जमकर तारीफ


साहिबगंज (SAHIBGANJ): समाज में फैली कुरीतियों और अपराधों पर रोक लगाने के लिए साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक अहम पहल की गई. तालझारी प्रखंड के सालगाछी पहाड़ क्षेत्र में पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों को कई गंभीर सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया गया. इस अभियान के दौरान डायन प्रथा, मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, मॉब लिंचिंग और बाल विवाह जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई. थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डायन प्रथा जैसी अमानवीय सोच समाज के लिए अभिशाप है और इसके खिलाफ कानून बेहद सख्त है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी वृद्ध महिला पर डायन होने का आरोप लगाना अपराध है और ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए.
मानव तस्करी को लेकर भी उन्होंने गंभीर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि बहला-फुसलाकर या नौकरी का झांसा देकर महिलाओं को बाहर ले जाना एक गंभीर अपराध है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए थाना प्रभारी ने हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध सूचना की पुष्टि पहले पुलिस से करें. वहीं बाल विवाह के मुद्दे पर उन्होंने इसे कानूनन अपराध बताते हुए कहा कि इससे बच्चों, खासकर बालिकाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें.
इस जन जागरूकता अभियान में स्थानीय समाजसेवी बेंजामिन मालतो, जोशवा मालतो, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के ग्रामीण मौजूद रहे. सालगाछी पहाड़ के ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की जमकर सराहना की. ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों से कानून के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समाज को सही दिशा मिलती है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही अपराध मुक्त और सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है. इस मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, समाजसेवी बेंजामिन मालतो, जोशवा मालतो सहित कई गांवों के ग्राम प्रधान और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
4+