चाईबासा से सटे गांवों में हाथी का तांडव, 6 घंटे में तीन ग्रामीणों की मौत


चाईबासा से सटे रोरो, बिरसिंहहातू और बांडीजारी गांव में झुंड से बिछड़े एक पागल हाथी ने छह घंटे के भीतर तीन ग्रामीणों को पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में दहशत और भारी आक्रोश व्याप्त है.
सूचना के बावजूद नहीं पहुंचा प्रशासन
घटना के बाद सुबह ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना और वन विभाग को सूचना दी, लेकिन दोपहर 1.00 बजे तक न तो वन विभाग और न ही पुलिस विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे. इससे ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई.
पहली घटना
बांडीजारी गांव ,1 जनवरी की शाम करीब 6.00 बजे बांडीजारी गांव निवासी मंगल सिंह हेंब्रम बकरी चराकर लौट रहे थे. इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला.
दूसरी घटना
बिरसिंहहातू के कुचूबासा टोला में हमला
इसके बाद हाथी बिरसिंहहातू के कुचूबासा टोला पहुंचा और हूरदुब बहांदा के खलिहान की झोपड़ी को तोड़ दिया. हूरदुब बहांदा अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में सो रहे थे. हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर कुछ दूर ले जाकर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में उनकी पत्नी घायल हो गई, जिनके सिर और हाथ में चोटें आई हैं.
तीसरी घटना
रोरो गांव में दहशत
रात करीब 11.30 बजे हाथी बड़ा लगाया पंचायत के रोरो गांव पहुंचा. यहां वह सुरजा सुंडी के आंगन में घूम रहा था. इसी दौरान उसकी नजर 42 वर्षीय विष्णु सुंडी पर पड़ी. हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई.
ग्रामीणों में डर और आक्रोश
लगातार तीन घटनाओं के बाद चाईबासा से सटे टोंटो और रोरो गांव के लोग काफी भयभीत हैं. रोरो गांव के वार्ड सदस्य जीत राय सुंडी ने बताया कि ग्रामीणों में भारी डर है और अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
4+