दुमका: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, शव के साथ पूरी रात सोया रहा आरोपी पति


दुमका(DUMKA): नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी ही पत्नी को लकड़ी के डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने हत्या के बाद पत्नी के शव के साथ पूरी रात सोया रहा. आस पास खून फैला हुआ था, लेकिन आरोपी को किसी तरह का होश नहीं था.
नेशनल स्कूल के पीछे टेंट लगाकर रह रहा था बंजारा दंपती
मृतका सपना फूलमारी और उसका पति टोनी फूलमारी बंजारा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. दोनों घूम घूम कर भीख मांगकर जीवन यापन करते थे और पिछले दो दिनों से नेशनल स्कूल के पीछे टेंट लगाकर रह रहे थे.
शराब के नशे में हुआ विवाद, हिंसा में बदली बात
शनिवार की रात शराब के नशे में आरोपी ने पत्नी से कथित अवैध संबंध को लेकर सवाल किया. बात बढ़ने पर आरोपी ने आवेश में आकर लकड़ी के डंडे से पत्नी पर लगातार वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस पहुंची तो खून से सना मिला आरोपी
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी पत्नी के शव के साथ सो रहा था. उसके शरीर पर खून लगा हुआ था और पास में खून बिखरा हुआ मिला. पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी अपने और पत्नी के स्थायी पते की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका. उसने केवल इतना बताया कि वह पश्चिम बंगाल के नलहटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पोस्टमार्टम के बाद शव तीन दिनों के लिए रखा गया सुरक्षित, पति को जेल
आरोपी द्वारा घर का पता नहीं बताए जाने के कारण पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को तीन दिनों के लिए सुरक्षित रख दिया है. उधर पुलिस ने आरोपी टोनी फूलमारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही नलहटी थाना पुलिस की मदद से मृतका के परिजनों की तलाश की जा रही है.
क्या कहते है थाना प्रभारी
घटना के बाबत नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि अवैध संबंध के शक में हत्या की बात सामने आई है. आरोपी घर का पता नहीं बता पा रहा है, इसलिए पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है और पश्चिम बंगाल पुलिस से समन्वय कर परिजनों का पता लगाया जा रहा है.
4+