दुमका: खड़ी हाईवा से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, 8 घायल


Dumka: दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. कजलादाहा के पास तेज रफ्तार मारुति कार सड़क किनारे खड़ी हाईवा से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुरूप हादसा तब हुआ जब मारुति कार पीछे से हाईवा में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हाईवा में फंस गई. कार में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को पहले शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि सभी लोग रामपुरहाट से दुमका के पास एक गांव में शादी के लिए लड़की देखने आए थे और लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+