ट्रैक्टर के नीचे तीन घंटे तक फंसा रहा चालक, मौत को मात देकर बची जान


गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. करमाटांड के आगे पुल के पास एक ट्रैक्टर अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चला रहा युवक भारी इंजन के नीचे दबकर फंस गया. अंधेरी रात में उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. दृश्य ऐसा था मानो युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा हो.
ग्रामीणों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी. संसाधनों की कमी और अंधेरे के बावजूद राहत कार्य शुरू किया गया. कुछ लोग घायल चालक को आवाज देकर हिम्मत बंधाते रहे, जबकि अन्य लोग जेसीबी मशीन की व्यवस्था में जुट गए. थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

करीब तीन घंटे तक जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को बेहद सावधानी से उठाने और खिसकाने की मशक्कत चलती रही. हर पल यह ध्यान रखा गया कि फंसे चालक को और कोई चोट न पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की सांसें थमी रहीं, लेकिन किसी का हौसला कमजोर नहीं पड़ा. आखिरकार लंबी कोशिश के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
चालक के बाहर निकलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. कई ग्रामीण भावुक हो उठे और इस घटना को इंसानी जज्बे और ईश्वर की कृपा का परिणाम बताया. घायल युवक को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
4+