धनबाद : बेकाबू कार ने ली महिला की जान, हादसे में युवक की हालत नाजुक


धनबाद (DHANBAD) : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सत्यम नगर के पास नए साल के पहले ही दिन हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. इस हादसे में घायल युवक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, सत्यम नगर के पास सड़क किनारे खड़ी एक महिला और युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गिरिडीह निवासी मुदीका खातून गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
महिला की मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय ग्रामीण सत्यम नगर–बरवाअड्डा–धनबाद मुख्य मार्ग पर जमा हो गए और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे. इस हादसे में घायल युवक की पहचान तौफीक अंसारी के रूप में हुई है, जो BIT सिंदरी का छात्र बताया जा रहा है. उसका इलाज अभी जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
मृत महिला और घायल युवक के परिजनों ने जिला प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, युवक के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और मृत महिला के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग उठाई गई है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+