धनबाद ट्रैफिक पुलिस का अनोखा अंदाज़, बिना हेलमेट बाइक सवार को दिया गुलाब


धनबाद (DHANBAD) : 01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस मौके पर धनबाद यातायात विभाग भी जागरुकता रथ के साथ-साथ शहर के चौक चौराहों पर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. शनिवार को रंधीर वर्मा चौक पर ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह ने अपने पदाधिकारियों संग बीना हेलमेट पहने बाइक सवार को गुलाब फुल देकर सम्मानित करते हुए स्वयं की जिवन रक्षा के लिए हेलमेट पहने की अपील की. साथ ही वैसे वाहन चालकों को जिसपर दोनों सवार हेलमेट पहने दिखे उन्हें भी गुलाब फुल देकर धन्यवाद दिया. वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि यातायात विभाग दृढ़ संकल्पित है और लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं, ताकी लोगों को यातायात नियमों का पालन करवाया जा सके.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+