धनबाद सदर अस्पताल के कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, क्वार्टर नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा


धनबाद(DHANBAD):धनबाद सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को क्वार्टर अलॉटमेंट के बावजूद आवास नहीं मिलने से नाराज़गी बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर कर्मचारियों की महिलाओं ने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया और विभाग पर भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया. महिलाओं ने बताया कि सदर अस्पताल में यूनिट क्लर्क पद पर कार्यरत तीन कर्मचारियों के परिवारों को सीएस कार्यालय द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व क्वार्टर अलॉट कर दिया गया था, लेकिन आज तक उन्हें क्वार्टर का कब्जा नहीं दिया गया.
वेतन से क्वार्टर का किराया भी लगातार काटा जा रहा है
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि अलॉटमेंट के बाद से उनके वेतन से क्वार्टर का किराया भी लगातार काटा जा रहा है, इसके बावजूद उन्हें रहने के लिए आवास उपलब्ध नहीं कराया गया. महिलाओं ने बताया कि वे बेहद जर्जर और खतरनाक क्वार्टरों में रहने को मजबूर है, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।वही गैर लोग सरकारी आवास में कब्जा कर रखे है. इस समस्या को लेकर वे बीते दो वर्षों से लगातार कार्यालय के चक्कर काट रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
दूसरे विभाग के कर्मचारी जबरन कब्जा कर रह रहे है
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिन क्वार्टरों का अलॉटमेंट उन्हें मिला है, उन पर दूसरे विभाग के कर्मचारी जबरन कब्जा कर रह रहे है. कई बार लिखित आवेदन देने के बावजूद उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित कर्मचारियों ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर जल्द से जल्द क्वार्टर उपलब्ध कराने की मांग की.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+