धनबाद ने दिखाया जागरूकता का दम, सड़क सुरक्षा और वोटिंग के लिए बनी 5 किमी लंबी मानव श्रृंखला


धनबाद (DHANBAD): सड़क सुरक्षा सप्ताह और 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार सुबह धनबाद में जागरूकता का भव्य नजारा देखने को मिला. रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग, सरायढेला तक करीब 5 किलोमीटर लंबी विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम का नेतृत्व उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने किया. सुबह 7 बजे से शुरू हुई मानव श्रृंखला में जिला प्रशासन, धनबाद रेल मंडल, आईआईटी (आईएसएम), बीसीसीएल मैथन पावर लिमिटेड, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, टाटा स्टील, चैंबर ऑफ कॉमर्स, स्कूली छात्र-छात्राओं समेत कई सामाजिक और औद्योगिक संस्थानों की सक्रिय भागीदारी रही.
मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सुबह 7 बजे से 9 बजे तक रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर अस्थायी रोक लगाई गई थी. पूरे मार्ग पर अनुशासन और उत्साह का माहौल देखने को मिला.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा और मतदान के प्रति जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर नए मतदाताओं को ईपीआईसी कार्ड भी वितरित किए गए. वहीं धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बलियापुर और टुंडी विधानसभा क्षेत्रों से चयनित एक-एक बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरतमंद वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए.
मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा और मतदान को लेकर जिम्मेदारी, सतर्कता और सामूहिक प्रतिबद्धता की भावना को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में धनबाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 250 लोगों की जान गई थी, जो बेहद चिंताजनक है.
उन्होंने कहा कि इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया जा सके और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+