Dhanbad: केंदुआडीह के बाद अब बंद अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के पैच में लगी आग,गैस रिसाव भी


धनबाद(DHANBAD): कतरास के अंगारपथरा की अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में 5 सितंबर 2025 को हुई दुर्घटना में आउटसोर्सिंग कंपनी का सर्विस वैन पानी में समा गया था और 6 कर्मियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से अगले आदेश तक काम पर रोक लगा दिया गया था. अब परियोजना के बंद पैच से आग और धुआं का रिसाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि केंदुआडीह में गैस रिसाव को लेकर बीसीसीएल से लेकर कोल् इंडिया, राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अभी भी परेशान है और गैस रिसाव को रोकने के उपाय किए जा रहे है. केंदुआ डीह घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गैस रिसाव से पीड़ित है.
इधर, अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना के बंद पैच में आग और धुआं रिसाव के बाद सोमवार को आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल के अधिकारियों ने अग्नि प्रभावित मुहाने की जांच पड़ताल की. आग और धुआं पर नियंत्रण के लिए रेस्क्यू का काम चल रहा है. पाइपलाइन बिछाकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है. कई जगहों पर ट्रेंच कटिंग कर पानी डाला जा रहा है.
सूत्र बताते हैं कि लगभग आधा दर्जन जगहों से पानी डालने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. प्रबंधकीय सूत्रों का कहना है कि काफी हद तक आग पर काबू पाने में सफलता मिली है और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. कोयलांचल में भूमिगत आग अब परेशानी का बहुत बड़ा कारण बन गई है. जहां-तहां भू-धंसान की घटना हो रही है. केंदुआडीह में गैस रिसाव पूरी व्यवस्था की परीक्षा ले रही है तो इधर, बंद अंबे माइनिंग से भी गैस रिसाव शुरू हो गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+