धनबाद : कतरास थाना से महज 200 मीटर दूर हुई बड़ी ज्वेलरी शॉप में चोरी, व्यापारियों में दहशत


धनबाद (DHANBAD): धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक बड़े ज्वेलरी प्रतिष्ठान में चोरी की वारदात सामने आई है. इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायी वर्ग में आक्रोश और भय का माहौल है. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
मामला कतरास थाना क्षेत्र के पचगढ़ी, खेतान टावर का है. यहां स्थित सोना-चांदी के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप जमनादास बिसेसरलाल को चोरों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दुकान के साइड शटर को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही कतरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. फुटेज में करीब एक दर्जन संदिग्ध अपराधियों की गतिविधियां कैमरे में कैद होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इन तस्वीरों के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है.
इस घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत फैल गई है. उनका कहना है कि थाना के इतने पास चोरी की वारदात होना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. व्यापारियों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस गश्त और निगरानी मजबूत होती, तो इस तरह की घटना नहीं होती.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में चार से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सभी से जोगता थाना में पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से अब तक इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+